10 रन पर मंगोलिया ऑलआउट, T20I के सबसे छोटे स्कोर की बराबरी

10 रन पर मंगोलिया ऑलआउट, T20I के सबसे छोटे स्कोर की बराबरी
सिंगापोर के 17 वर्षीय लेग-स्पिनर हर्षा भर्द्वाज ने चार ओवर में तीन रन देकर छह विकेट हासिल किए, जो पुरुष T20I में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भर्द्वाज ने पहले ओवर में ही दो विकेट झटके और अपने कुल छह में से पांच विकेट उन्होंने पावरप्ले में ही ले लिए थे। मंगोलिया के नाम अब पुरुष T20I इतिहास में सबसे छोटे चार में तीन स्कोर दर्ज हो गए हैं, ये सभी के सभी इसी साल यानी 2024 में बने हैं।

OR

Scroll to Top